मुम्बई भेजनी थी नई गाड़ी, ट्रांसपोर्टर लेकर हुआ फरार
Gurugram News Network – शोरूम से नई गाड़ी खरीदने के बाद उसे ट्रांसपोर्टर के जरिए मुम्बई भेजना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। ट्रांसपोर्टर ने भाड़ा भी ले लिया और गाड़ी भी मुम्बई नहीं पहुंचाई। अब ट्रांसपोर्टर फरार है। बादशाहपुर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सौरभ राघव ने बताया कि उन्होंने टोयोटा से कैमरी गाड़ी खरीदी थी। इस गाड़ी को डिलीवरी से पहले विभग्योर हाई स्कूल में पार्क किया गया था। इस गाड़ी को मुम्बई भेजे जाने के लिए उन्होंने गुरुग्राम के रामा कृष्णा पैकर्स के बात की थी जिसे गाड़ी को स्कूल पार्किंग से लेकर मुम्बई भेजना था। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने ट्रांसपोर्टर को 30 हजार रुपए नकद व करीब 29 हजार रुपए गूगल पे के जरिए दिए।
आरोप है कि रुपए लेने के बाद उसने गाड़ी पार्किंग से मंगवा ली और ट्रॉले में लोड कर ली। इस गाड़ी को मुम्बई भेजने के नाम पर आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गया। अब न तो वह उनका फोन उठा रहा है और न ही गाड़ी और रुपए वापस दे रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।