Gurugram News Network – गली में जमीन पर गिरे व्यक्ति की मदद करना एक को भारी पड़ गया। पड़ोसियों ने मदद करने वाले पर हमला कर उसे घायल कर दिया। वारदात की जानकारी पुलिस को दी गई। सोमवार को पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव रामपुर के रहने वाले सुभाष चंद ने बताया कि वह 18 जुलाई की शाम दूध लेने गए थे। जब वापस आए तो पड़ोसी कृष्ण के घर के बाहर ज्ञानचंद मुंह के भर गिरा हुआ था। इस पर वह उसकी मदद करके उसे उठाने लगे। आरोप है कि इसी दौरान ज्ञानचंद का बेटा देविंद्र और कृष्ण बाहर आए जो शराब के नशे में थे।
आरोप है कि दोनों ने मिलकर उन पर पथराव कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने उन्हें डंडों से पीटा और घायल कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही सुभाष के बच्चे मौके पर पहुंचे जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया। मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर सोमवार को मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।