जिम ट्रेनर ने फेसबुक दोस्त से किया रेप
Gurugram News Network- जिम ट्रेनर ने फेसबुक पर युवती से दोस्ती कर रेप करने का मामला सामने आया है I आरोपी युवती को अपने साथ गेस्ट हाउस ले गया, जहां उसे नशीला पदार्थ देकर वारदात को अंजाम दिया I विरोध करने पर शादी करने का झांसा दियाI बाद में युवती को पता लगा कि जिम ट्रेनर शादी शुदा है I इस पर उसने सदर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है I
मूल रूप से डीएलएफ फेज-5 निवासी युवती ने बताया कि उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए जिम ट्रेनर राजेश यादव से हुई थी I राजेश गोल्फ कोर्स रोड स्थित ऐम फिट जिम में कार्यरत है I दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों मिलने लगे I आरोप है कि करीब दो महीने पहले राजेश ने उसे मिलने के लिए सेक्टर-38 स्थित एक गेस्ट हाउस में बुलवाया I यहां उसे खाने में नशीला पदार्थ दे दिया जिसके बाद उसे होश नहीं रहा I इस दौरान आरोपी ने उसके साथ रेप किया I विरोध करने पर आरोपी ने उसे शादी करने का झांसा किया I इसके बाद आरोपी ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए I
कई बार युवती ने राजेश पर शादी का दबाव बनाया, लेकिन वह टालता रहा और उससे मारपीट शुरू कर दी I अब उसे पता लगा कि राजेश पहले से ही शादीशुदा है I इस पर उसने राजेश से बात की तो उसने युवती को पीटा और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी I युवती ने सदर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है I पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है I तथ्यों को वैरिफाई किया जा रहा है जिसके बाद ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी I