एक सप्ताह में रिजर्व हो जाएंगे गुरुग्राम के वार्ड, चुनाव की तैयारी
गुरुग्राम के 36 वार्डों की जारी हो चुकी है नोटिफिकेशन, मानेसर में वार्डबंदी और वार्ड रिजर्वेंशन का काम हुआ पूरा
Gurugram News Network – लंबे समय से अटके हुए नगर निगम के चुनाव अब जल्द होने की संभावना है। जिला उपायुक्त निशांत यादव ने गुरुग्राम नगर निगम के अंतर्गत वार्डों के रिजर्वेशन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। गुरुग्राम नगर निगम के 36 वार्ड बनाए जाने की हाल ही में हरियाणा सरकार ने नोटिफिकेशन जारी की है। जिला उपायुक्त निशांत यादव की मानें तो वार्ड रिजर्वेशन का कार्य एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा जिसकी रिपोर्ट सरकार और राज्य चुनाव आयोग को भेजी जाएगी जिसके बाद जल्द ही चुनाव हो सकते हैं।
जिला उपायुक्त निशांत यादव ने बताया कि नगर निगम मानेसर की वार्डबंदी और वार्ड रिजर्वेशन का प्रोसेस पहले ही पूरा कर लिया गया है जिसकी रिपोर्ट हरियाणा सरकार और राज्य चुनाव आयोग को भेजी जा चुकी है। अब गुरुग्राम में वार्ड रिजर्वेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद माना जा रहा है कि आने वाले एक से दो महीने में ही नगर निगम चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
डीसी निशांत कुमार यादव ने म्यूनिसपल कारपोरेशन एक्ट व हरियाणा सरकार की नोटिफिकेशन के अनुसार मानेसर नगर निगम के वार्डों को आरक्षित किए जाने का कार्य पूरा कर दिया। परिवार पहचान पत्र के डाटा अनुसार मानेसर के वार्ड नंबर 15, 16 व 20 को अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इनमें पारदर्शिता से ड्रा निकाल कर तीनों वार्डों में से एक वार्ड 15 को अनुसूचित महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया। बीसीए वर्ग के अधिक आबादी वाले वार्ड 8, 9 और 17 में से एक वार्ड को पिछड़ा वर्ग ए महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया जाना था। इन तीनों वार्डों का ड्रा निकाल कर वार्ड नंबर 9 को बीसीए महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है।