Gurugram News Network - गुरुग्राम में अब सड़कों पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का खास ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है क्योंकि आप ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते समय सीसीटीवी कैमरों को तो धोखा दे सकते हैं लेकिन वर्चुअल एप की नज़रों से नहीं बच पाएंगे । गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस अब मोबाइल से फोटो खींचकर नियम तोड़ने वालों पर एक्शन ले रही है ।
दरअसल गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस अब गुरुग्राम में सीसीटीवी कैमरों और ई मशीनों के अलावा मोबाइल से भी ऐसे लोगों का चालान कर रही है जो ट्रैफिक नियमो की पालना नही करते । दरअसल गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने एक मोबाइल एप्लीकेशन डेवलप कराई है जिसमे ट्रैफिक पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की फोटो खींचकर अपलोड करते हैं और फिर उसके आधार पर उस वाहन का चालान किया जाता है ।
26 दिन में काटे 50 हज़ार चालान : एसीपी ट्रैफिक हेड क्वार्टर शिव अर्चन शर्मा ने बताया कि इस एप के माध्यम से मई के महीने में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लगभग 50 हज़ार वाहनों के चालान काटे गए हैं । ये ऐप ट्रैफिक पुलिस के 200 राइडर्स के मोबाइल में अपलोड कराई गई हैं । ट्रैफिक राइडर्स खासकर का जगह पर उल्लंघन करने वालों की पहचान करते है जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं । रोज़ाना लगभग दो से ढाई हजार फोटो इस एप पर अपलोड की जाती है जिनका सत्यापन करने के बाद उनका चालान काटा जाता है ।
अप्रैल में किया गया ट्रायल : ट्रैफिक पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक वर्चुअल ऑनलाइन चालान एप बनवाया । उसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को इसकी ट्रेनिंग दी गयी । अप्रैल के महीने में इस वर्चुअल चालान एप का 30 दिनों तक ट्रायल किया गया । इस दौरान एप में जो खामियां मिली उनको दुरुस्त कराया गया । मई के महीने में एक एप को गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के मोबाइल में अपलोड कराया गया और इस एप के माध्यम से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के फोटों खींचकर चालान किये जाते हैं ।
एप में इन नियमों को किया शामिल : इस वर्चुअल एप में चालान के 20 से ज़्यादा नियमों को शामिल किया गया है जिसमे गलत पार्किंग, फॉल्टी नंबर प्लेट, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, गलत साइड ड्राइविंग, रेड लाइट जम्प, ज़ेब्रा क्रोसिंग समेत अन्य नियम शामिल हैं । इस एप में फोटो खींचते दौरान लोकेशन, वाहन का नंबर, उल्लंघन का समय सब दर्ज हो जाता है ।