अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर कल होगा मार्च, जाम से बचना है तो इस रूट पर जाने से बचें
Gurugram News Network- सेना में अहीर रेजिमेंट बनाए जाने की मांग को लेकर रविवार को एक बार फिर आंदोलन शुरू हो गया है। रविवार को दिल्ली-जयपुर हाइवे को जाम लगाए जाने की चेतावनी के बाद गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन रूट तय किया है। ताकि आम जन को जाम का सामना न करना पड़े। पुलिस ने लोगों का सलाह दी है कि यदि वह गुरुग्राम से जयपुर की ओर सफर करना चाहते हैं तो वह वैकल्पिक रूट का प्रयोग करें।
पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने गुरुग्राम न्यूज को बताया कि अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन से जाम लगने की संभावना है। ऐसे में ट्रैफिक रूट डायवर्जन तैयार किया गया है। रविवार सुबह ही इसे लागू कर दिया जाएगा ताकि आम जन को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि हैवी कमर्शियल वाहन व हलके वाहनों (कार) के लिए रूट डायवर्जन किया गया है।
डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र तोमर ने बताया कि जयपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले हलके वाहनों को आईएमटी चौक से शहर के अंदर डायवर्ट किया गया है। यह वाहन पटौदी-गुरुग्राम रोड होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं। दिल्ली से जयपुर की ओर जाने वाले वाहनों को गोल्फ कोर्स रोड, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड बादशाहपुर से होते हुए एसपीआर से नेशनल हाइवे पर जाना होगा। एमजी रोड से आने वाले वाहनों को इफ्को चौक से पहले ही हुडा सिटी सेंटर की तरफ मोड़ा जाएगा। बस स्टैंड से इफ्को चौक की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को एमडीआई चौक से सिगनेचर टावर से हुडा सिटी सेंटर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि भारी कमर्शियल वाहनों के लिए अलग रूट बनाया गया है। जयपुर से दिल्ली की ओर आने वाले वाहनों को पचगांव से केएमपी पर भेजा जाएगा। यहां से वह दिल्ली व फरीदाबाद के लिए चले जाएंगे ।
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस अपने ट्विटर पेज पर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में लगातार सूचना जारी करती रहती है दिनभर ट्रैफिक की अपडेट पाने के लिए गुरुग्राम ट्रेफिक पुलिस के टि्वटर पेज को भी फॉलो कर सकते हैं