Gurugram News Network – गुरुग्राम में अब पुलिस से भी बचकर रहने की आवश्यकता है । पता नहीं कब कौन सा पुलिसकर्मी आ जाए और आपको डरा धमका कर आपसे लाखों रुपए ठग लें । गुरुग्राम में 10 जनवरी को सेक्टर 29 एरिया में युवक युवती को फर्जी नहीं बल्कि असली पुलिस वालों ने ठगा था । अब पूरे मामले में जांच के बाद पीसआर पर तैनात पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है । एसीपी ईस्ट डॉ. कविता की अगुवाई में पुलिस टीम ने काम करते हुए सेक्टर 40 पुलिस थाने में ERV ( Police PCR Van ) पर तैनात हेड कॉन्सटेबल को वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया है ।
दरअसल बीती 10 जनवरी को निजी कंपनी में काम करने वाले शुभम अपनी सहकर्मी युवती के साथ किंगडम ऑफ ड्रीम्स के पास पार्किंग में अपनी कार लगाकर बैठे हुए थे । उसी दौरान एक पुलिसकर्मी ड्रेस में उनकी गाड़ी के पास आया और उनको कहा कि तुम लोग यहां पर अश्लील काम कर रहे हो । इस पर शुभम ने बताया कि वो यहां पर कोई गलत कार्य नहीं कर रहे हैं । वो निजी कंपनी में काम करते हैं जिस पर पुलिसकर्मी ने उनसे उनके आईकार्ड्स ले लिए और जेल में बंद करने की धमकी देने लगा ।
इस पर पुलिसकर्मी ने कार सवार युवक युवती से पैसों की मांग की तो शुभम और युवती ने पुलिसकर्मी को एक लाख चालीस हजार रुपए दिए तब जाकर पुलिसकर्मी ने दोनों को जाने दिया । इसके बाद 12 जनवरी को इस पूरे मामले की जानकारी सेक्टर 29 पुलिस थाने मे दी गई जिसके बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करते हुए इस पूरे मामले की जांच शुरु की गई ।
एसीपी ईस्ट डॉ. कविता की अगुवाई में की गई जांच में खुलासा हुआ कि सेक्टर 29 में युवक युवती के साथ हुई वसूली के मामले में गुरुग्राम पुलिस का ही जवान शामिल है जिस जांच के आधार पर सेक्टर 40 पुलिस थाने में तैनात हेड कॉन्सटेबल तख्त सिंह को गिरफ्तार किया गया है और उससे वसूली किए गए एक लाख रुपए भी बरामद किए गए । आरोपी पुलिसकर्मी पुलिस पीसीआर वैन पर तैनात है । अब उसके खिलाफ मामले में करप्शन एक्ट की धारा भी जोड दी गई है । आरोपी पुलिस कर्मी को जिला मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है ।