Gurugram News Network- गुरुग्राम पुलिस की आंखे उस वक्त खुली की खुली रह गई जब सेक्टर-10 की झुग्गियों में नशीला पदार्थ होने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। ऑपरेशन के दौरान पुलिस को भले ही नशीला पदार्थ न मिला हो, लेकिन यहां झुग्गियों में लाखों रुपए कैश व किलो के भाव में चांदी व सोने की ज्वेलरी मिली है। पुलिस ने इस नकदी व ज्वेलरी को धारा 102 CrPC के तहत कब्जे में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-10 एरिया में स्थित झुग्गियों में नशीला पदार्थ बेचने का काम होता है। ऐसे में यहां काफी भारी मात्रा में नशीला पदार्थ भी जमा किया गया है। इस सूचना के बाद गुरुग्राम पुलिस ने कई टीमें बनाई और झुग्गियों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
पुलिस यहां जांच कर रही थी कि उन्हें नशीला पदार्थ तो नहीं मिला, लेकिन यहां पेटी में भरा हुआ 12 लाख 80 हजार रुपए कैश और छिपा कर रखे गए करीब 4 किलो 370 ग्राम चांदी व सोने के आभूषण मिल गए। इन्हें पुलिस ने धारा 102 CrPC के तहत कब्जे में लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। झुग्गियों में इतना कैश व ज्वेलरी कहां से आई इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। जांच के दौरान तथ्य सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।