पैदल चलते लोगों से मोबाइल छीनने के आरोप में ‘सलमान खान’ गिरफ्तार
गुरुग्राम की सड़कों पर पैदल चलने वाले लोगों को अपना शिकार बनाने वाले दो आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस की मानेसर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है ।
Gurugram News Network – गुरुग्राम पुलिस ने सलमान खान को गिरफ्तार किया है । सलमान पर आरोप है कि वो सड़कों पर चलते हुए लोगों से मोबाइल छीनता है । आप सोच रहे होंगे कि बॉलीवुड स्टार सलमान खान पर ये आरोप है । नहीं नहीं ये सलमान दरअसल छीनाझपटी की वारदातों को अंजाम देने वाला आरोपी है । गुरुग्राम में लगातार सड़कों पर पैदल चलने वालों से छीनाझपटी करने वाली गैंग के दो आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों से पुलिस ने छीने गए 89 ATM Cards बरामद किए हैं इसके अलावा एक मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की हुई बाइक भी बरामद की है ।
दरअसल गुरुग्राम के मानेसर एरिया के खोह गांव के पास दो दिन पहले 7 फरवरी को एक व्यक्ति जब अपने घर जा रहा था तो अचानक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए और उससे मोबाइल फोन छीनकर भाग गए । व्यक्ति के मोबाइल कवर में ही उसका एटीएम कार्ड भी रखा हुआ था । जब पीडित व्यक्ति ने शिकायत दी तो आईएमटी सेक्टर 7 मानेसर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु की ।
घटना के कुछ घंटे बाद ही गुरुग्राम पुलिस की मानेसर क्राइम ब्रांच ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । दोनों आरोपियों को 8 फरवरी को रामपुरा फ्लाइओवर के पास दिल्ली जयपुर हाइवे से गिरफ्तार किया है । आरोपियों की पहचान पलवल के गांव अलीमेव निवासी सलमान और अनीश उर्फ अंजी के रुप में हुई है ।
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये लोग ATM Booth में पैसा निकालने जाने वाले लोगों से ATM Card भी बदलने की वारदातों को भी अंजाम देते हैं । इनके आपराधिक रिकॉर्ड से खुलासा हुआ है कि आरोपी सलमान पर राजस्थान में भी एक आपराधिक केस दर्ज है । गुरुग्राम पुलिस ने दोनों आरोपियों से एक मोबाइल फोन, वारदात में इस्तेमाल की हुई बाइक और छीने गए 89 ATM Cards भी बरामद किए हैं ।