पकड़ा गया रौब झाड़ने वाला फर्जी एएसआई
Gurugram News Network – गांव भांगरौला में पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एक फर्जी एएसआई को पकड़ा है। आरोपी यहां लोगों पर रौब झाड़ रहा था। इस पर ग्रामीणों ने उसका आईडी कार्ड मांग लिया और उसकी पोस्टिंग के बारे में पूछ लिया जिसके बाद वह हड़बड़ा गया। इसकी सूचना मिलते ही खेड़कीदौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
गांव भांगरौला के रहने वाले बालकृष्ण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार रात को एक पुलिसकर्मी उन्हें रौब दिखा रहा था। इस पर उन्होंने पुलिसकर्मी से ही पूछताछ शुरू की तो उसने खुद को खेड़कीदौला थाने में तैनात होना बताया। इस पर उन्हें शक हुआ तो उसका आईडी कार्ड लेते हुए ग्रामीणों को एकत्र कर लिया। जिसके बाद उसके द्वारा फर्जी आईडी कार्ड तैयार करने का खुलासा हुआ। इसकी सूचना उन्होंने खेड़कीदौला थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया। आरोपी की पहचान राजीव नगर निवासी प्रमोद नायक के रूप में हुई।
पुलिस के मुताबिक आरोपी एक महीने पहले तक पटौदी थाने में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था जिसे बर्खास्त किया गया था। अब रौब झाड़ने के लिए उसने एएसआई की वर्दी पहन ली और लोगों में अपना डर बैठा रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।