गुरुग्राम पुलिस और यूपी पुलिस ने देसी तमंचे की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
Gurugram News Network – गुरुग्राम पुलिस की टीम ने यूपी पुलिस के साथ मिलकर एक ज्वाइंट ऑपरेशन में तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है । इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही बने हुए तीन देसी तमंचे और तमंचे बनाने का भारी मात्रा में सामान बरामद किया है । मामले का खुलासा भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है ।
दरअसल गुरुग्राम पुलिस के डीसीपी ईस्ट नीतीश अग्रवाल ने बताया कि 23 अप्रैल को गुरुग्राम के सेक्टर 51 के एक निजी अस्पताल में एक महिला इलाज के लिए भर्ती हुई थी । महिला का बेटा अस्पताल में हंगामा कर रहा था तो अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद सेक्टर 50 पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची । वहां पर महिला का बेटा मोहित बंसल का हंगामा कर रहा था पुलिस को उस पर शक हुआ तो उसकी तलाशी ली गई पुलिस टीम को मोहित बंसल के पास से देसी तमंचा मिला । पुलिस ने तुरंत मोहित बंसल को हिरासत में ले लिया ।
जब उससे पूछताछ की गई तो मोहित बंसल की स्कूटी में भी पुलिस एक और देसी तमंचा मिला । जिस आधार पर पुलिस ने आरोपी से गहनता से पूछताछ की तो उसने बताया कि 21 अप्रैल को वजीराबाद में किराए पर रहने वाले अपने दो साथी उदय और मुकेश कुमार मुखिया के साथ यूपी के अलीगढ गया जहां से उसने रवि उर्फ दादा नाम के व्यक्ति से 3 देसी तमंचे और एक जिंदा कारतूस खरीदा और वापिस गुरुग्राम आ गए । पुलिस ने मोहित द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर मोहित के दोस्त उदय को पुलिस ने हिरासत में लिया उसके पास से भी पुलिस को एक देसी तमंचा मिला ।
दोनों आरोपियों को जिला न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया जिनसे जब पूछताछ की गई तो उसके आधार पर इनके तीसरे साथी मुकेश कुमार मुखिया को गिरफ्तार किया उसके पास से भी पुलिस को देसी तमंचा मिला । इन तीनों से पूछताछ के आधार पर गुरुग्राम पुलिस की एक टीम यूपी के अलीगढ पहुंची जहां से पुलिस ने तमंचा दिलाने वाले दलाल रवि उर्फ दादा को गिरफ्तार किया । यूपी पुलिस के साथ मिलकर गुरुग्राम पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया और देसी तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा जहां से पुलिस ने 315 बोर की बनी 23 नाल, 32 बोर की 14 नाल, 3 देसी तमंचे और हथियार बनाने में प्रयोग होने वाली करीब 34 वस्तुएं बरामद की गईं ।
हरियाणा पुलिस और यूपी पुलिस के इस ज्वाइंट ऑपरेशन के बाद यूपी के थाना ससनीगेट, अलीगढ, यूपी थाना में फैक्ट्री चलाने वाले नरेन्द्र शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया ।