अपराधदिल्ली एनसीआरदेशशहर

गुरुग्राम पुलिस चौकी के सामने 40 वर्षीय शख्स की पत्थर से पीट पीट कर की हत्या

गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क ( योगेश कुमार )   –  गुरुग्राम में बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद हो चुके है की अब बदमाश पुलिस के सामने भी हत्या जैसी बड़ी वारदात को अंजाम देने से बिल्कुल भी नहीं डरते , दरअसल सोमवार सुबह तकरीबन 11. 30 पुलिस को सूचना मिली के उनकी चौकी के ठीक सामने किसी की हत्या कर दी गई है और जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा की चौकी के सामने चाय बेचने वाले व्यक्ति की हत्या कर  दी गई  है ,हैरानी की बात ये है की पुलिस चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर हत्या की वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए ,और पुलिस बेसुध होकर सोती रही ,मृतक  की पहचान वैद्यनाथ उर्फ़ चौटाला के नाम से हुई है

मृतक के परिजनों की माने तो वैद्यनाथ और उसका परिवार तकरीबन 15 साल से गुरुग्राम के लक्ष्मी गार्डन में रहते है , और पटौदी रोड़ स्थित पुलिस चौकी के सामने चाय का काम करते है किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी उनको अंदाजा नहीं था के उनके साथ कोई  इस तरह की भी हरकत कर सकता है ,परिजनों का ये भी कहना है की पुछले कुछ दिनों से मृतक रोजाना शराब पी कर परिवार वालो से झगड़ा किया करता थे जिसके चलते रविवार रात मकान मालिक ने परेशान होकर रविवार रात उनके कमरे पर ताला लगाकर उनको घर से बाहर कर दिया, जिसके बाद मृतक की पत्नी अपने बच्चों को लेकर अपनी बहन के घर सोने के लिए चली गई , सुबह होने के बाद अपने बेटे को टी स्टॉल पर जाने के लिए कहा तो बेटे ने जाकर देखा की उनके पिता की हत्या कर दी गई  है और शव को कंबल में लपेटा हुआ है
मृतक के बेटे की माने तो जब वो स्टॉल पर पंहुचा तो उसने देखा की उसके पिता का शव कंबल में लिपटा  है जिसकी सुचना उसने तुरंत अपनी माँ को दी जिसको बाद परिवार ने  पुलिस को इस वारदात की सुचना दी , सोमवार सुबह पुलिस चौकी के सामने हत्या की वारदात से कहि न कहि पुलिस की कार्यशैली को  भी सवालों के घेरे में लेती है क्योंकि जो गुरुग्राम पुलिस अपने आप को प्रदेश में सबसे एडवांस और तेज होने का दावा करती है उसी एडवांस पुलिस के सामने बदमाशों हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए और पुलिस को भनक  तक नही  लगी फ़िलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker