DLF के 7500 मकानों में OC और Building Code का उल्लंघन मिला ,1100 मकान मालिकों को नोटिस देकर मांगा जवाब
Jan 6, 2025, 11:01 IST

Gurugram News Network - Town and Country Department की Enforcement wing ने DLF Phase एक से पांच 15 हजार से ज्यादा मकानों का सर्वे पूरा कर लिया। 7500 मकानों में नियमों का उल्लंघन मिला है। टीम ने सभी मकानों का चयन कर लिया गया है। सर्वे में 7500 मकानों में बिल्डिंग कोड और आक्यूपेशन सर्टिफिकेट के नियम-शर्तो का उल्लंघन पाया गया। विभाग जल्द ही इस रिपोर्ट को Punjab and Haryana High Court को अवगत करवाया जाएगा। बता दे कि डीएलएफ सिटी आरडब्ल्यूए ने अवैध निर्माण और अवैध गतिविधियों को लेकर Punjab and Haryana High Court में याचिका दायर की हुई है। इस मामले में दस जनवरी को सुनवाई होनी है। कोर्ट को स्थिति से अवगत करवाने के लिए विभाग के द्वारा सर्वे किया गया है। वहीं विभाग की तरफ से उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी करनी शुरू कर दी है। विभाग की तरफ से उल्लंघन करने वाले डीएलएफ फेज-तीन में 1100 मकान मालिकों को नोटिस देकर जवाब भी मांगा गया है। नोटिस मकानों पर विभाग की तरफ से चस्पा किए जा रहे है। विभाग के द्वारा कार्रवाई तेजी से की जा रही है। इसी तरह डीएलएफ फेज-पांच में भी विभाग की तरफ से अवैध निर्माण और मकानों में व्यवसायिक गतिविधियों को लेकर 81 मकानों के ओसी को रद्द भी कर दिया गया है। सर्वे में सामने आया कि 7500 मकानों में नियमों के उल्लंघन में ओसी व बिल्डिंग कोड को ताख पर रखकर अवैध निर्माण,मकानों में व्यवसायिक गतिविधि का संचालन मिला। इनमें पीजी,गेस्ट हाउस शामिल है।