Movie prime


हरियाणा ट्रैफिक पुलिस ने फॉर्च्यूनर वाले काटा ऐसा चालान, सुनकर छूट जाएगी हंसी

 
हरियाणा ट्रैफिक पुलिस ने फॉर्च्यूनर वाले काटा ऐसा चालान


हरियाणा के गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस का बड़ा कारनामा सामने आया है। गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस ने बहादुरगढ़ निवासी फॉर्च्यूनर कार के मालिक को बिना हेलमेट गाड़ी चलाने का चालान भेज दिया। चालान में मोटरसाइकिल भी अटैच किया है। साथ ही 1000 रुपये का चालान भरने के लिए कार मालिक को 7 दिन का समय दिया है। चालान मिलने के बाद फॉच्यूनर मालिक भी सकते में आ गया है।


चालान रद्द करने की मांग
फॉर्च्यूनर गाड़ी के मालिक का कहना है कि उसके नाम पर 18 दिसंबर को सबुह 10:57 बजे चालान काटा गया है। पुलिस ने गाड़ी नंबर की पहचान भी गलत की है। चालान पर गाड़ी का नंबर अपलोड किया है।

वहीं मोटरसाइकिल का फोटो लगा हुआ है। मोटरसाइकिल के गलत नंबर की पहचान के कारण हो सकता है कि ट्रैफिक पुलिस ने फॉर्च्यूनर कार का चालान काट कर अपलोड कर दिया है। कार चालक ने इस चालान को रद्द करने की मांग की है। 

1


चालान नहीं भरा तो लगाने पड़ेंगे कोर्ट के चक्कर
फॉर्च्यूनर मालिक ने हताया कि चालान हीं भरा तो कोर्ट के चक्कर लगाने होंगे। फोन पर आए मैसेज से पता चला कि विदाउट हेलमेट कारण बताकर चालान काटा गया है।  मैसेज जिस वाहन का नंबर अंकित वो उनके कार की है। कार चलाते समय हेलमेट नहीं लगाने की वजह से उनका चालान काटा गया है। 

ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि लापरवाही के चलते चालान हो सकता है कि गलती से अपलोड हुआ हो। इसे ठीक करने की जरूरत है। हालांकि कार मालिक कई पुलिस अधिकारियों के सामने चालान रद्द करने की मांग की है। लेकिन अब तक उसका चालान रद्द नहीं किया गया है।