गुरुग्राम में धारा 144 लागू, चार या चार से ज्यादा लोग इक्कठ्ठा होने पर रोक
Gurugram News Network – देशभर में हो रहे अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए साइबर सिटी गुरुग्राम शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है । इसके तहत अब गुरुग्राम में 4 या चार से ज्यादा लोग इक्कट्ठा नहीं हो सकेंगे । गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव के ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं और गुरुग्राम पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि पुलिस इसकी कठोरता से पालना कराए ।
जिला प्रशासन को अंदेशा है कि देश के अन्य हिस्सों की तरह गुरुग्राम में भी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मार्केट्स, नेशनल हाइवे पर प्रदर्शन हो सकता है इसीलिए फ्री मूवमेंट पर रोक लगाते हुए धारा 144 लागू की गई है । वीरवार को गुरुग्राम में बिलासपुर चौक पर दिल्ली जयपुर हाइवे पर युवाओं ने अग्निपथ योजना के खिलाफ सात घंटो तक सड़क जाम कर दी थी ।
देश के कई हिस्सों मे तो प्रदर्शन हिंसक होता जा रहा है इसीलिए गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एहतियातन गुरुग्राम में धारा 144 लागू करने का फैसला लिया है । साथ ही धारा 144 अगले आदेशों तक गुरुग्राम में लगी रहेगी । गुरुग्राम पुलिस ने भी आम जनता से अपील है कि कानून की पालना करें और धारा 144 के तहत 4 या चार से ज्यादा लोग एक साथ कहीं पर भी इक्कट्ठा ना हो वरना आईपीसी की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।