Corona Update – Gurugram सोमवार का कोरोना बुलेटिन जारी
Gurugram News Network – सोमवार को गुरुग्राम में 259 नए केस सामने आए हैं जबकि एक दिन में 505 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, जिले में ओमिक्रॉन का कोई नया केस सामने नहीं आया है। जिले में ओमिक्रॉन के मरीजों की कुल संख्या 113 ही है। हालांकि जिले में ओमिक्रॉन का कोई सक्रिय केस नहीं है। आज गुरुग्राम में किसी कोरोना मरीज़ की मौत नहीं हुई ।
गुरुग्राम में कोरोना के एक्टिव केस 1,595 एक्टिव केस हो गए हैं। इनमे से 1,528 मरीज होम आइसोलेशन में हैं जबकि 67 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं । गुरुग्राम में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2,97,013 हो गई है जिनमें से कुल 2,94,402 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं । गुरुग्राम में कोरोना से अब तक कुल 1016 मरीजों की मौत हो चुकी है। सोमवार को गुरुग्राम में 3,556 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए जिनमें से 2,113 व्यक्तियों के RT-PCR सैंपल लिए गए जबकि 1,443 व्यक्तियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए । सरकारी आकड़ो के अनुसार 1,157 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है।