Gurugram Corona Update – जिस रफ्तार से बढ रहा कोरोना उसी रफ्तार से ठीक हो रहे हैं मरीज़
Gurugram News Network – गुरुग्राम में कोरोना लगातार तेज़ी से बढता जा रहा है लेकिन अच्छी बात ये है जिस स्पीड से संक्रमण के नए केस मिल रहे हैं उसी रफ्तार से मरीज़ घर पर ही ठीक हो रहे हैं ।
सोमवार को गुरुग्राम में कोरोना के कुल 3,448 केस पॉजिटिव आए जबकि 2,457 कोरोना मरीज़ ठीक हुए हैं । एक दिन में आए इतने ज्यादा कोरोना के मामलों के बाद से गुरुग्राम में एक्टिव मरीजो की संख्या बढकर 22,118 हो गई है जिनमें से मात्र 154 कोरोना मरीज़ ही अस्पताल में भर्ती है जबकि 21,964 कोरोना मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं । आज भी गुरुग्राम में कोरोना के दो मरीज़ों की मौत हुई है, गुरुग्राम में अब तक कुल 935 कोरोना मरीज़ों की मौत हो चुकी है ।
अब गुरुग्राम में कोरोना का आंकड़ा बढकर 2,17,817 हो गया है जिनमें से 1,94,764 कोरोना मरीज़ ठीक हो चुके हैं । सोमवार को गुरुग्राम में 12,083 व्यक्तियों के कोरोना सैंपल लिए गए जिनमें से 10,255 लोगों के RT-PCR जबकि 1,828 लोगों के रैपिड एंटिजन टेस्ट किए गए । सरकारी आंकड़ों के अनुसार गुरुग्राम मे 3,104 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है ।
गुरुग्राम में सोमवार को 5,817 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई गई जबकि 7,321 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ ली वहीं 1,723 लोगों ने बूस्टर डोज़ ली । गुरुग्राम में अब तक 46,54,436 वैक्सीन डोज़ दी जा चुकी है ।