Gurugram News Network – रविवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया । घटना गुरुग्राम के फायर स्टेशन सेक्टर 29 के ठीक सामने हुई जब एक गुरुग्राम सिटी बस के इंजन से धुआं निकलने लगा । फायर स्टेशन की दो गाड़ियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग लगने से पहले ही पानी का छिड़काव करके आग लगने से बस को बचा लिया । अगर ये हादसा फायर स्टेशन से दूर हुआ होता तो ये एक बड़ा हादसा हो सकता था ।
फायर ऑफिसर नरेन्द्र यादव के मुताबिक रविवार दोपहर करीब 2 बजकर 5 मिनट पर गुरुग्राम सिटी बस जो कि इफकौ चौक मेट्रो स्टेशन से हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन की तरफ जा रही थी उसी वक्त ठीक फायर स्टेशन के सामने पहुंचने पर बस के इंजन से अचानक धुआँ निकलने लगा । बस ड्राइवर ने जैसे ही धुआं देखा उसने तुरंत ही बस को सड़क किनारे लगा दिया और बस में बैठी सवारियों को तुरंत बाहर निकाल दिया ।
घटना की जानकारी तुरंत सामने ही मौजूद फायर स्टेशन में दी गई जिसके बाद तुरंत दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर आई और आग लगने से पहले ही बस से निकलते धुएं को बुझा दिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया । फायर ऑफिसर नरेन्द्र यादव ने बताया कि बस में धुआं वायरिंग शॉर्ट होने से निकला था । हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है ।