देशशिक्षा

School Holiday: स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर, फिर बढ़ी छुट्टियां, जानें कहां कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल ?

School Holiday: स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर और घने कोहरे का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया है।

एक तरफ जहां हरियाणा और दिल्ली में 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है, वही कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे के चलते राजस्थान , यूपी और बिहार के स्कूलों की छुट्टियां एक बार फिर आगे बढ़ा दी गई है। जानें कहां कब तक बंद रहेंगे स्कूल ?

यूपी- बिहार में कहां -कहां बंद रहेंगे स्कूल ?

आगरा जिलाधिकारी ने 12वीं तक के स्कूलों का अवकाश एक दिन के लिए बढ़ा दिया है। 14 की स्कूलों में मकर संक्रांति की छुट्टी रहेगी।

अब सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक और सभी सरकारी व निजी विद्यालय 15 जनवरी को खुलेंगे। इस दौरान स्कूल अपने अनुसार ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकेंगे।

वहीं शाहजहांपुर में कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों में 13 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

इसके अलावा लखनऊ में 14 जनवरी , मथुरा में 15 जनवरी और उन्नाव में 14 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। वहीं फर्रुखाबाद और लखीमपुर खीरी में सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

गाजियाबाद जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को 18 जनवरी 2025 तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।

पटना में 13, 14 और 15 जनवरी तक अवकाश और बढ़ा दिया है। इसके तहत सभी निजी और सरकारी विद्यालयों (प्री स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र सहित) में आठवीं तक की कक्षाएं बंद रहेंगी।

राजस्थान में भी 2 से 3 दिन बढ़ाई गई छुट्टियां
राजस्थान के पाली, भरतपुर, अजमेर, कोटपूतली-बहरोड़ और डीग जिलों में कक्षा 1 से 8 वीं तक के बच्चों की 13 और 14 जनवरी की छुट्टी घोषित की गई है। आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश रहेगा।

सवाई माधोपुर के सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों की 13 से 16 जनवरी तक छुट्टियां की गई है।

कोटा में 1 से 8 वीं तक के बच्चों की छुट्टी के साथ कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल टाइमिंग में बदलाव हुआ है। कक्षा 9 से 12वीं तक के बच्चों कक्षाएं सुबह 10 से दोपहर 3:00 बजे तक लगाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

जालौर जिले में भी 13 और 14 जनवरी को सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों को के लिए अवकाश है।

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker