Gurugram News Network-गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने बुधवार को रेलवे रोड पर दो किलोमीटर की ग्रीन बेल्ट पर अभियान चलाकर अतिक्रमणमुक्त करवा दिया। विरोध से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। अतिक्रमण के कारण सुबह और शाम पीक आवर में सड़क पर भी अतिक्रमण के कारण जाम रहता है। अतिक्रमणमुक्त होने के बाद लोगों को राहत मिलेगी। अतिक्रमणकारियों को जीएमडीए अधिकारियों ने चेतावनी भी दी,दोबारा अतिक्रमण करने पर मामला दर्ज करवाया जाएगा।
बुधवार सुबह दस बजे जीएमडीए के डीटीपीई आरएस बाठ के नेतृत्व में तोड़फोड़ दस्ता सेक्टर- 4/7 चौक पर पहुंच गया। चौक पर सबसे पहले बस स्टॉप के पास अवैध रूप से बनाई गई दस झुग्गियों को तोड़ा गया। इस चौक से लेकर रेलवे रोड पर दो बुलडोजर से तोड़फोड़ शुरू की गई। बाबा प्रकाशपुरी चौक से लेकर रेलवे स्टेशन तक सड़क के दोनों तरफ करीब 500 दुकान हैं।
दुकानदारों ने खुद तो अतिक्रमण किया हुआ था। इसके बाद रेहड़ियां भी लगवाई हुई थी। इस वजह से रेलवे रोड पर वाहन चलने के लिए जगह ही नहीं बची थी,जिस कारण जाम की स्थिति बनी रहती थी। अभियान में कार्रवाई करते हुए 100 अवैध निर्माण को तोड़ा गया।
डीटीपीई आरएस बाठ ने बताया कि रेलवे रोड को अतिक्रमणमुक्त करवा दिया है। वे इस रोड का निरीक्षण करते रहेंगे। दुकानदारों ने दोबारा अतिक्रमण किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।