गुरुग्राम में मुफ्त का पानी पीने वालों की खैर नहीं
Gurugram News Network- गुरुग्राम में मुफ्त का पानी पीने वालों की अब खैर नहीं। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) ने मेन लाइन से अवैध रूप से कनेक्शन लेकर पानी लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। अलग-अलग क्षेत्रों में की जाने वाली कार्रवाई के लिए GMDA अधिकारियों ने पुलिस से भी सहयोग मांगा है। अवैध कनेक्शन कर पानी लेने वालों के न केवल कनेक्शन काटे जाएंगे बल्कि उनके खिलाफ FIR भी दर्ज कराई जाएगी। जल्द ही GMDA अभियान शुरू कर कार्रवाई करेगा।
अधिकारियों के मुताबिक, बसई व चंदू वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से रोजाना करीब 470 MLD पानी की सप्लाई शहर को की जा रही है। GMDA द्वारा पेयजल आपूर्ति नगर निगम, RWA व अन्य संस्थाओं को दी जाती है जो बाद पानी को अपने टैंक में एकत्र करके शहरवासियों को घर-घर पहुंचाते हैं। अधिकारियों के मुताबिक, उनके द्वारा की जाने वाली पानी की आपूर्ति का करीब 85 प्रतिशत पानी की बिलिंग की जा रही है। करीब 13 से 15 प्रतिशत पानी ऐसा है जिसकी बिलिंग नहीं हो पा रही है।
अधिकारियों ने जांच के दौरान पाया कि कुछ स्थानों पर लोगों ने GMDA की मेन लाइन से अवैध रूप से पानी के कनेक्शन किए हुए हैं। जिसके कारण उनका बिल जनरेट नहीं हो पा रहा है। अधिकारियों ने एक ही लाइन पर ऐसे 50 से अधिक कनेक्शन पाए हैं। इसके अलावा अन्य लाइनों की जांच के दौरान भी अवैध कनेक्शन मिले हैं तो काफी समय पुराने हो चुके हैं। मेन लाइन से चोरी किए जा रहे पानी को रोकने के लिए अधिकारियों ने कार्रवाई की तैयारी कर ली गई है। कार्रवाई के दौरान लोगों का विरोध होने की संभावना है। इसके लिए GMDA अधिकारियों ने पुलिस को पत्र लिखकर कार्रवाई के दौरान सहायता मांगी है।
GMDA के XEN अभिनव वर्मा ने बताया कि जल्द ही कार्रवाई कर अवैध कनेक्शन काटे जाएंगे। पानी चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।