Gurugram News Network – गुरुग्राम के विकास में अहम याेगदान देने वाले गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) के हालात इतने खराब हो गए हैं कि 300 मीटर की ड्रेन बनाने में वर्षों का समय लग रहा है। बसई चौक से उमंग भारद्वाज चौक की तरफ जाने वाले रास्ते को डेढ़ साल बाद भी शुरू नहीं किया जा सका है। अभी अधिकारी यह कार्य पूरा भी नहीं कर पाए थे कि इसी चौक से सेक्टर-9ए व द्वारका एक्सप्रेसवे तक जाने वाले रास्ते को भी पानी की लाइन लीक होने के कारण बंद कर दिया गया।
यह कार्य कब तक पूरा होगा और सड़कों को आम जनता के लिए कब तक खोला जाएगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं, मामले में जब GMDA की प्रवक्ता नेहा शर्मा से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने छुट्टी पर होने की बात कह दी जबकि संबंधित एक्सईएन अभिनव वर्मा व चीफ इंजीनियर राजेश बंसल ने मामले में कोई भी बात करने से इंकार कर दिया।
आपको बता दें कि करीब डेढ़ साल पहले बसई चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण किया गया था जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया था। उद्घाटन के बाद हुई बारिश ने बसई चौक से उमंग भारद्वाज चौक की तरफ जाने वाले रास्ते पर जलभराव कर दिया था जिसके बाद अधिकारियों ने यहां करीब 300 मीटर की ड्रेन बनाए जाने के लिए रास्ते को बंद किया था, लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी अधिकारी इस ड्रेन के हिस्से को नहीं बना पाए हैं।
वहीं, शनिवार को इसी चौराहे से सेक्टर-9ए व द्वारका एक्सप्रेसवे की तरफ जाने वाले रास्ते को भी पानी की लाइन लीक होने के कारण बंद कर दिया गया। यहां लाइन रिपेयरिंग का काम हाल ही में पूरा कर लिया गया और पानी की सप्लाई शुरू की तो कुछ ही दूरी पर दोबारा पानी की लाइन फट गई जिसके बाद इस सड़क को दोबारा खोद दिया गया। अब यह कार्य भी कब तक पूरा होगा इसकी जानकारी भी कोई अधिकारी देने को तैयार नहीं है।