Gurugram News Network – युवती द्वारा एक व्यक्ति को वीडियो कॉल कर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किए जाने का मामला सामने आया है। युवती ने अपने साथियों के जरिए युवक को ब्लैकमेल कर रुपए भी ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत शहर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में लाजपत नगर गुरुग्राम के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि वह 18 सितंबर को सदर बाजार गए थे। इस दौरान उन्हें एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आई। जब उन्होंने कॉल उठाया तो एक युवती ने उसमें कपड़े उतारने शुरू कर दिए। इस पर उन्होंने कॉल को काट दिया। इसके बाद दोबारा उन्हें कॉल आई जिसमें भी युवती कपड़े उतार रही थी। इस पर उन्होंने कॉल को काट दिया और नंबर को ब्लॉक कर दिया।
20 सितंबर को उनके मोबाइल पर कॉल आई और फोन करने वाले ने खुद को डीसीपी क्राइम बताया। उसने कहा कि वह उसके खिलाफ केस दर्ज कर रहा है। एक वीडियो भी उसे भेज रहा है जो सोशल मीडिया पर मीडिया पर होने की बात कही। कथित डीसीपी क्राइम ने उन्हें एक नंबर देकर यह वीडियो हटवाने की बात कही। जब उन्होंने नंबर पर फोन किया तो आरोपी ने उनसे करीब 62 हजार रुपए ट्रांसफर कराए। इस बारे में उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।