क़त्लखाने ले जाई जा रही गायों को बचाया
Gurugram News Network – गुरुग्राम बजरंग दल के मोनू मानेसर ने आज गुरुग्राम के सोहना इलाके से गायों से भरी एक गाड़ी को पकड़ा जिसमें 9 गायों को बुरी तरह बांधा हुआ था । दरअसल मोनू मानेसर पिछले काफी सालों से गऊ माता की सेवा मे लगे हुए हैं और ऐसे सैंकड़ों गाडियों को पकड़ चुके हैं जिनमें गौ मांस या अवैध तरीके से गौधन ले जाया जाता है ।
मोनू मानेसर और उनकी टीम को सूचना मिली थी रविवार को गुरुग्राम इलाके से एक गाड़ी में करीब एक दर्जन गायों को भरकर मेवात की तरफ ले जाया जा रहा है इस सूचना पर मोनू मानेसर ने अपने टीम और सोहना पुलिस टीम के साथ मिलकर सोहना इलाके में नाकेबंदी की जैसे ही गायों से भरी गाड़ी नाके पर पहुंची तो गाड़ी चालक ने नाके पर गाड़ी नहीं रोकी जिस पर मोनू मानेसर की टीम और पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया ।
काफी दूर पीछा करने के बाद टीम ने गायों से भरी गाड़ी के टायरों को पंचर कर दिया लेकिन फिर भी करीब 15 किलोमीटर तक गाड़ी चालक पंचर गाड़ी को भगाता रहा आखिरकार 15 किलोमीटर दूर जाकर गाड़ी को पकड़ लिया गया जिसमें 9 गायों को बुरी तरह बांधा हुआ था । शक है कि इन गायों को बूचड़खाने में ले जाया जा रहा था ।
पुलिस टीम और मोनू मानेसर की टीम ने सभी गायों को मुक्त करा दिया और आटा गोशाला में भिजवा दिया है । इस ऑपरेशन में जग्गी सोहना, राजबीर बोकन, संदीप मानेसर, भोलू ढाना और मोनू मानेसर शामिल थे ।