फैक्ट्री में गैस लीक होने से मचा हड़कंप,एनडीआरएफ ने सैंपल लेकर भेजे
Aug 1, 2024, 21:21 IST
Gurugram News Network-गुरुवार को कादीपुर इंडस्ट्रीयल में एक बंद पड़ी फैक्ट्री में गैस के लीकेज होने से हड़कंप मच गया।आसपास रहने वाले लोगों को सांस लेने में दिक्कत के साथ-साथ आंखों में भी जलन की शिकायत होने लगी। इस पर कंट्रोल रूम में सूचना दी गई। इस पर पुलिस,दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और जांच की गई। सबसे ज्यादा दिक्कत फैक्ट्री के पीछे रहने वाले लोगों को हुई। फैक्ट्री में जांच करने के बाद एनडीआरएफ टीम से संपर्क किया गया। एनडीआरएफ टीम दोपहर डेढ़ बजे फैक्ट्री में पहुंची। उसके बाद गैस लीक होने के कारणों की पहचान कर उसको ठीक करने की प्रक्रिया शुरू की गई। शाम तक एनडीआरएफ की टीमें गैसों के हवा में मात्रा को जांचती रही। एनडीआरएफ के अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री में पड़े पाउडर से दो गैसों का मिश्रण बन रहा है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है। जानकारी के अनुसार सूचना मिली कि फैक्ट्री से गैस लीक हो रही है। इससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन होने लगी। इसके बाद जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ को इसकी सूचना दी गई। सिविल डिफेंस अधिकारी मोहित ने बताया कि गैस लीकेज की शिकायत के बाद एहतियात के तौर पर आसपास के क्षेत्र में रह रहे लोगों को हटाकर एरिया को खाली करा दिया गया। आने-जाने वाले लोगों पर रोक लगा दी। शुरुआती सूचना थी कि फैक्ट्री से अमोनिया गैस लीक होने का अंदेशा था,लेकिन जांच करने के बाद पता लगा कि यह गैस अमोनिया नहीं बल्कि दो गैसों का मिश्रण है। एक गैस हाइड्रोसल्फाइड और दूसरी गैस क्लोरिन पाई गई। वहीं एनडीआरएफ की टीम ने गैस के रिसाव को ठीक करने के बाद वह शाम को लौट गई।