Gurugram News Network – गुरुग्राम पुलिस की सेक्टर-31 क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एक लाख के ईनामी बदमाश विक्की को राजस्थान से बीकानेर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक हरियाणा पुलिस के ASI की वर्दी भी बरामद हुई है। पकड़ा गया आरोपी हथियार सप्लाई करने वाला बदमाश है जिसने एक कारोबारी का अपहरण कर उससे फिरौती मांगने की साजिश रची थी। इस मामले में अब तक पुलिस 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
एसीपी वरुण दहिया ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस ने 31 मई 2022 को 7 अपराधियों को हरियाणा पुलिस की वर्दी पहने भोंडसी से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों से आधा दर्जन से ज्यादा हथियार भी बरामद किए थे। आरोपी एक कारोबारी का किडनेप करने की वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे। मामले में पुलिस ने सिलसिलेवार तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद सेक्टर-31 क्राइम ब्रांच ने राजस्थान के बीकानेर से लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे विक्की को धर दबोचा।
कारोबारी का किडनेप करने की साजिश विक्की ही रच रहा था और वह वारदात के लिए हथियार मुहैया करवा रहा था। इसी ने ही बिजनेसमैन की किडनैपिंग की भी साजिश रची थी। विक्की एक बड़ा वेपन सप्लायर भी है। उस पर एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। एसीपी वरुण दहिया ने कहा कि आरोपी गुरुग्राम के बड़े बिजनेसमैन की किडनैपिंग कर बड़ी फिरौती मांगने की फिराक में थे। पुलिस ने अदालत में पेश कर विक्की को उसे चार दिन के रिमांड पर लिया है।