अपराध

अब सोहना विधायक को मिली गैंगस्टर से धमकी

Gurugram News Network – बिजनेसमैन से रंगदारी मांगने के बाद अब गैंगस्टरों ने राजनीतिज्ञों को भी अपना निशाना बना लिया है। गैंगस्टर ने व्हाट्सएप के जरिए सोहना विधायक को भी धमकी देकर पांच लाख रुपए की मांग की है। इसकी शिकायत सोहना विधायक ने पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। सोहना शहर थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

 

पुलिस के मुताबिक, 25 जून की रात करीब आठ बजे सोहना विधायक को व्हाट्सएप के जरिए धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप पर विधायक को बताया गया कि फोन करने वाला व्यक्ति नीरज बवाना गैंग से ताल्लुक रखता है। उसे पांच लाख रुपए जल्द से जल्द दे दिए जाएं। इस बारे में विधायक ने पुलिस आयुक्त को शिकायत दी।

 

मामले की भनक किसी को न लगे इसके लिए पुलिस ने खूफिया विभाग व सीआईडी पर भी अनौपचारिक रूप से पाबंदी लगाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी थी। शहर सोहना थाना पुलिस ने सोमवार को केस दर्ज कर लिया। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने मंगलवार को बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Manu Mehta

मनु मेहता साल 2008 से गुरुग्राम में पत्रकारिता से जुड़े हैं । मनु मेहता ने टोटल टीवी न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की । इस सफर के दौरान न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल में हरियाणा स्टेट हेड के तौर पर कार्य किया । मनु मेहता न्यूज़ 24, टीवी9 भारतवर्ष, ANI न्यूज़ एजेंसी एमएच1 न्यूज चैनल, जनता टीवी में काम कर चुके हैं । फिलहाल मनु मेहता गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क में बतौर सीईओ कार्यरत हैं

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker