Gurugram News Network – कंपनी के वाइस प्रेजिडेंट से नीरज बवाना गैंग के गुर्गे द्वारा एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोपी ने रंगदारी की मांग का लेटर अखबार में छिपाकर घर के अंदर भेजा। इसकी सूचना मिलते ही सेक्टर-14 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इसके साथ ही पीड़ित के घर के आसपास सुरक्षा भी बढ़ा दी है।
पुलिस को दी शिकायत में कंपनी के वाइस प्रेजिडेंट ने बताया कि उनकी आईएमटी मानेसर में दो कंपनियां हैं जिसमें वह जापानी कंपनी के साथ मिलकर अपना बिजनेस कर रहे हैं। बुधवार सुबह वह अपने घर सेक्टर-14 में थे। शहर की जानकारी लेने के लिए जब उन्होंने घर पर आए अखबार को खोलकर देखा तो उसमें उन्हें एक लिफाफा मिला। इस लिफाफे को खोला तो उसमें एक धमकी भरा लेटर था जिसमें लाल रंग से लिखा था कि वह नीरज बवाना गैंग का सदस्य है और एक करोड़ रुपए की मांग की गई थी। रुपए न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी।
इस बारे में पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने पीड़ित से लेटर अपने कब्जे में ले लिया और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने पीड़ित कंपनी के वाइस प्रेजिडेंट के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके साथ ही घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। वहीं मामले की जांच में पुलिस ने अपराध शाखा सेक्टर-17 को लगाया है। घर के आसपास से गुजरने वाले हर संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है।