खाटू श्याम गया परिवार, चोरों ने कर दिया लाखों के गहनों पर हाथ साफ
Gurugram News Network- परिवार सहित खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने जाना एक परिवार को भारी पड़ गया। चोरों ने मौके का फायदा उठाकर दिन दहाड़े घर में रखे लाखों रुपए के गहनों व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। जब वापस घर लौटे तो घर का ताला टूटा मिलने के साथ ही सारा सामान बिखरा हुआ मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस के हत्थे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लगी है जिसमें चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों की फोटाे साफ आई है। इस गिरोह में नाबालिग भी शामिल हैं।
पुलिस को दी शिकायत में नाथूपुर के रहने वाले कृष्ण कुमार ने बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। 13 जून की सुबह वह रोजाना की तरह अपनी कंपनी चले गए थे। घर पर उनके भाई के बच्चे थे जो खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने के लिए चले गए। शाम करीब साढ़े चार बजे उन्हें छोटे भाई रवि कुमार ने फोन करके बताया कि चोरों ने घर में अलमारी का ताला तोड़कर गहने और नकदी चोरी कर ली है।
सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे और पाया कि अलमारी में रखे सोने के कड़े, अंगूठी, गोल्ड का सेट, चांदी की पायल व 50 हजार रुपए नकद गायब हैं। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया।
प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस के हाथ सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लगी है। इसमें चोरी करने वाला गिरोह दिखाई दे रहा है जिसमें बच्चे भी शामिल हैं। ऐसे में पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।