Gurugram News Network – जमीन बेचने के नाम पर एग्रीमेंट करने व साढ़े तीन करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि जमीन बेचने के नाम पर आरोपियों ने साढ़े 8 करोड़ रुपए का एग्रीमेंट करने के बाद आरोपियों ने साढ़े तीन करोड़ रुपए ले लिए। डीएलएफ फेज-2 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में राज कुमारी ने बताया कि उन्होंने साल 2020 में दिल्ली निवासी विष्णु स्वरूप, मनीष कुमार, आशीष खंडेलवाल के साथ सरहौल गांव की 17 मरला जमीन को लेकर सौदा किया था। इसके लिए करीब साढ़े 8 करोड़ रुपए में सौदा तय करने के बाद एग्रीमेंट कर लिया।
इसके बाद उन्होंने समय-समय पर उन्हें साढ़े तीन करोड़ रुपए एडवांस दे दिए। इस दौरान उन्हें पता लगा कि जिन दस्तावेजों को दिखाकर आरोपियों ने उनसे रुपए लिए हैं और एग्रीमेंट किया है वह फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।