Gurugram News Network – घरेलू सामान को USA भेजने के नाम पर ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। कथित पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी द्वारा घरेलू सामान साथ ले जाने के साथ-साथ किराए के करीब 75 हजार रुपए भी ले लिए। यह रकम लेने के बाद पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी द्वारा पीड़ित का फोन उठाना भी बंद कर दिया। इस पर पीड़ित ने सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-15 पार्ट-2 के रहने वाले कमलेश मोहन हिंदूजा ने बताया कि वह अमेरिका में रहते हैं। 23 मई 2022 को वह अपने माता-पिता के पास आए हुए थे। यहां गूगल मैप के जरिए उन्होंने घरेलू सामान USA भेजने के लिए इंटरनेशनल मूवर्स एंड पैकर्स कंपनी के साथ बुकिंग की थी। बुकिंग के बाद राजेंद्र जांगड़ा नामक युवक अपने साथियों के साथ उनके घर से सामान लेने के लिए आया था।
इस दौरान उन्होंने सामान को टेम्पो में लोड कराने के बाद करीब 75 हजार रुपए की उन्हें पेमेंट की थी। यह पेमेंट चेक के माध्यम से की थी। सामान भेजने के बाद यह चेक आरोपियों ने बैंक में डिपोजिट कर क्लीयर करा लिया, लेकिन आज तक न तो सामान USA पहुंचा है और न ही आरोपी उनका फोन उठा रहे हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।