ये चेतावनी है – आपके पास बिजली कनेक्शन कटने का मैसेज आए तो ज़रा सावधान
Gurugram News Network – यदि आपके पास भी बिजली बिल न भरने के कारण कनेक्शन काटे जाने का मैसेज आया है तो सावधान हो जाओ । इस मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल करते ही आपका बैंक खाता खाली हो जाएगा । ऐसा ही एक मामला डीएलएफ थाना पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-27 के रहने वाले प्रांतीक सान्याल ने बताया कि उन्हें 14 अक्टूबर को एक मैसेज आया था । इस मैसेज में बिजली बिल न भरने के कारण रात साढ़े 9 बजे तक बिजली कनेक्शन काटे जाने की बात कही थी । इसके साथ ही इस मैसेज में एक नंबर दिया गया था ताकि बिजली कनेक्शन कटने से बचाया जा सके ।
उन्होंने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल करके बताया कि बिल का भुगतान समय पर हो चुका है तो उन्होंने चेक करके बताने के नाम पर उन्हें एक मोबाइल ऐप टीम व्यूवर डाउनलोड कराई। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आरोपी ने उनके मोबाइल का एक्सेस ले लिया और उनके बैंक खाते से करीब 16500 रुपए ट्रांसफर कर लिए। इसकी शिकायत उन्होंने तुरंत ही पुलिस को दी । पुलिस ने जांच के उपरांत वीरवार देर शाम केस दर्ज कर लिया है।