होटल कारोबारी से फिरौती मांगने की योजना बनाते चार बदमाश गिरफ्तार,100 गोलियां बरामद
अपराध शाखा टीम ने आरोपियों से छह अवैध ऑटोमेटिक पिस्टल, पांच मैग्जीन, 102 जिंदा कारतूस, 1 कार (ह्यूडई आई-20) व 2 मोबाइल फोन बरामद कर सेक्टर-9ए थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Gurugram News Network-गुरुग्राम-राजस्थान बॉर्डर पर स्थित होटल कारोबारी से फिरौती मांगने की योजना बनाते चार बदमाशों को अपराध शाखा सेक्टर-39 की टीम ने गिरफ्तार किया।आरोपियों ने होटल पर फायरिंग कर चिट्ठी फैंक कर फिरौती मांगनी थी,लेकिन उससे पहले ही अपराध शाखा की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
अपराध शाखा टीम ने आरोपियों से छह अवैध ऑटोमेटिक पिस्टल, पांच मैग्जीन, 102 जिंदा कारतूस, 1 कार (ह्यूडई आई-20) व 2 मोबाइल फोन बरामद कर सेक्टर-9ए थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रभारी इंस्पेक्टर विश्व गौरव को सूचना मिली कि सेक्टर-9 कॉलेज के पास बदमाश अवैध हथियारों साथ घूम रहे हैं। जिस पर टीम ने मौके पर दबिश मारते हुए कार में सवार चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों की पहचान रेवाड़ी के 25 वर्षीय दीपक, गुरुग्राम 30 वर्षीय नगेन्द्र सिंह व 21 वर्षीय साहिल तथा नूंह के 31 वर्षीय धर्मेंद्र के रुप में हुई। धर्मेन्द्र व दीपक पर लूट करने के सम्बन्ध में गुरुग्राम में पहले भी दर्ज है।
पूछताछ में बदमाशों ने खुलासा किया होटल पर फायरिंग करने के बाद चिठ्ठी फैंक कर होटल कारोबारी से फिरौती मांगनी थी।उसके लिए ही हथियार और गोलियों का इंतजाम किया गया था। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।