लाल बहादुर शास्त्री के पौते ने ज्वॉइन की RLD पार्टी
Gurugram News Network – सोमवार को भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र विनम्र शास्त्री ने राष्ट्रीय लोकदल पार्टी ज्वॉइन कर ली । विनम्र शास्त्री कई वर्षों से लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष हैं । अपनी अध्यक्षता में इन्होने किसान, जवान और समाज के गरीब वर्गों के उत्थान के लिए सकारात्मक कार्य किए हैं ।
संस्था की 21 साल मुहिम के तहत इन्होनें परमवीर चक्र विजेताओं के यश और वीरता की कहानियां घर घऱ पहुंचाई है । विनम्र शास्त्री, लाल बहादुर शास्त्री के विचारों को आगे बढाते हुए किसान, जवान और गरीब तबके के उत्थान हेतु आज सक्रिय राजनीति में प्रवेश कर रहे हैं । अपने सामाजिक कार्यों के साथ विनम्र शास्त्री ने पिछले कई वर्षों से भारतीय कॉरपोरेट जगत में कई कंपनियों को स्थापित करने का भी काम किया है । विनम्र शास्त्री ने कई कंपनियों के नेतृत्व वाले महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निर्वाह किया है ।
इस दौरान राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी और चौधरी चरण सिंह जी को आज भी ग्रामीण भारत में आदर्श के रुप में देखा जाता है । दोनों परिवारों ने पहले भी साथ मिलकर राजनीतिक यात्रा तय की है । मेरे विनम्र शास्त्री और उनके परिवार के साथ बहुत पुराने करीबी रिश्ते रहे हैं । मुझे खुशी है कि आज विनम्र शास्त्री अपनी राजनीतिक पारी को आगे बढाने राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हए हैं । अर्थव्यवस्था से जुडे नीतिगत सुझाव और राजनीतिक रणनीति के निर्माण में विनम्र शास्त्री जी अपना विशेष योगदान राष्ट्रीय लोकदल को देंगे ।
Relationships endure passage of time & last for generations! Happy to welcome @VinamraShastri to Rashtriya Lokdal. We will work together to keep the nation on the path immortalised by Lal Bahadur Shastri Ji’s slogan – Jai Jawan, Jai Kisan!! pic.twitter.com/LGveHNapfh
— Jayant Chaudhary (@jayantrld) July 5, 2021