अरावली में वन विभाग ने अवैध निर्माणों पर चलाया पीला पंजा
Dec 6, 2023, 09:14 IST
Gurugram News Network - अरावली में अवैध रूप से कब्जा कर बैठे लोगों को वन विभाग ने खदेड़ दिया। यहां झुग्गी बनाकर बैठे लोगों को हटाते हुए वन विभाग की टीम ने अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। अब वन विभाग अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन पर पौधे लगाएगा। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। वन राजिक अधिकारी कर्मवीर मलिक ने बताया कि गांव कासन में अरावली की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ था। यहां कब्जा करने वालों ने झुग्गियां बना ली थी और ये झुग्गियां 5 एकड़ में फैल गई थी। इसके साथ ही कुछ लोगों ने यह पक्के मकान भी बना लिए थे। जिस पर आज वन विभाग की टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की है। आपको बता दें कि पीएलपीए के तहत इस जमीन पर सेक्शन 4 और 6 लागू हैं जिसके तहत इस जमीन पर निर्माण करने पर पाबंदी है।