रामलीला देखने के विवाद में हुई फायरिंग
Gurugram News Network- रामलीला देखने को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ न केवल मारपीट की बल्कि फायरिंग भी की। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस के मुताबिक, नई बस्ती निवासी मुकेश रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे अपने दोस्त अभय के साथ जैकबपुरा में रामलीला देखने के लिए गया था। रामलीला में वह अपने दोस्त के साथ सिर्फ 40 मिनट ही रहा। तभी वहां पर खड़े कुछ लड़कों ने बिना बात के झगड़ा शुरू कर दिया। पहले आरोपियों ने उनके साथ गली गलौज की। विरोध करने के बाद वह अपने दोस्त के साथ वापस घर आ रहा था। जब वह नई बस्ती वाल्मीकि मंदिर के पास पहुंचा,तो वहां से अभय अपने घर चला गया।
मंदिर के सामने मुख्य गली नई बस्ती से अपने घर की तरफ मुड़ा तो पीछे गली मे स्कूटी की लाईट की रोशनी देखी। जिस पर दो युवक सवार थे। करीब आने पर दोनों युवकों की पहचान टिंकू व जोंटी के रूप में हुई। आरोप है कि स्कूटी के पास आते ही जोंटी ने उसे गाली देनी शुरू कर दी। अभी वह जब तब कुछ समझ पाता आरोपी ने एक राउंड फायर कर दिया। जिसमें वह बाल-बाल बच गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौके से गोली का खोल भी मिला है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।