Gurugram News Network – सुशांत लोक सी ब्लॉक में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक पीजी में आग लगने से एक दर्जन लोग फंस गए थे। सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया जिसके बाद आग पर काबू पाने के साथ-साथ इस पीजी में फंसे महिलाओं समेत 11 लोगों को बचाया गया। आग लगने में पीजी की पार्किंग में खड़ी 2 कार, 4 बाइक व 3 स्कूटी जलकर स्वाहा हो गई।
घटना सुबह करीब पांच बजे हुई। यहां एक व्यक्ति द्वारा अपने मकान में पीजी बनाया हुआ है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ग्राउंड फ्लोर पर आग लग गई जिसके कारण पीजी की बिजली गुल हो गई। इस शॉर्ट सर्किट ने पार्किंग में खड़े वाहनों को चपेट में ले लिया और आग ने भी विशाल रूप ले लिया। आग की लपटे निकलने के कारण जब सुबह पीजी में रह रहे लोगो की नींद खुली तो उन्होंने दमकल को सूचना दी, लेकिन आग सीढ़ियों की तरफ होने के कारण उनका बच पाना मुश्किल हो रहा था।
सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया जिन्होंने पीजी में फंसे लोगों को बचाने के लिए पास के ही मकान से पीजी में उपर की तरफ सीढ़ियां लगा दी जिससे लोगों को बाहर निकाला गया। गनीमत यह रही कि इसमें किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं लगी है, लेकिन पीजी में गाड़ियां व अन्य सामान जलकर राख हो गया। दमकल अधिकारी नरेंद्र यादव ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। आग पर काबू पा लिया गया है। सभी लोग सुरक्षित हैं।