पालम विहार और द्वारका के बीच मेट्रो रुट की फाइनल DPR तैयार, जल्द मिलेगी मंज़ूरी
Gurugram News Network – गुरुग्रामवासियों के लिए एक अच्छी खबर है, जल्द ही गुरुग्राम और द्वारका के बीच मेट्रो रुट पर काम होना शुरु हो सकता है । इसके लिए बुधवार को गुरुग्राम में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल फाइनल डीपीआर पर चर्चा करने के लिए आ रहे हैं । बुधवार को गुरुग्राम के PWD रेस्ट हाउस में रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकॉनमिक सर्विस के द्वारा बनाई गई पालम विहार से द्वारका के सेक्टर 21 को मेट्रो से जोड़ने के लिए फाइनल डीपीआर तैयार कर ली है जिस पर चर्चा के लिए बैठक लेने मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुग्राम आ रहे हैं ।
दिल्ली और गुरुग्राम के बीच एक और मेट्रो रुट की डीपीआर को लेकर राइट्स (रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकॉनमिक सर्विस) सीएम के सामने एक प्रेजेंटेशन रखेंगे । अगर सीएम की मंजूरी मिलती है तो दावा है कि अप्रैल 2027 तक इस रूट पर मेट्रो दौड़ना शुरु हो सकती है । गुरुग्राम को दिल्ली के द्वारका से मेट्रो रुट को जोड़ने के लिए पिछले कई सालों से कवायदों का दौर जारी है आखिरकार वो दिन आ ही गया जब फाइनल डीपीआर पर मुहर लग सकती है ।
इस पूरे रुट को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने आदेश दिए थे कि द्वारका को गुरुग्राम से जोड़ने के लिए इस रूट पर अलग से डीपीआर तैयार की जाए । जिसके बाद राइट्स ने लगभग 2,281 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार की है जिसको लेकर बुधवार को चर्चा होनी है ।
मेट्रो रुट पर कितना खर्च आएगा ?
रिपोर्ट के मुताबिक इस रुट पर मेट्रो संचालन के लिए लगभग 2,281 करोड़ रुपए की लागत आएगी । साल 2027 में इस रुट पर मेट्रो चलने के बाद इसके ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस में लगभग 66 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा जो कि साल 2031 में बढकर लगभग 88 करोड़ रुपए हो जाएगा । ऐसा अनुमान है कि जब इस रुट पर ट्रैफिक बढ जाएगा तो साल 2041 में इस रुट पर लगभग 250 करोड़ रुपए खर्चा आएगा ।
कौन कौन से होंगे स्टेशन ?
डीपीआर के मुताबिक पालम विहार से द्वारका के सेक्टर 111 तक लगभग 4.90 किलोमीटर की लाइन होगी जिसमें 4 एलिवेटेड स्टेशन प्रस्तावित हैं । जबकि द्वारका सेक्टर 111 से दिल्ली के द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन तक 3.50 किलोमीटर की दूरी में 3 एलिवेटेड स्टेशन प्रस्तावित हैं । पालम विहार में तीन लेवल का एलिवेटेड इंटरचेंज बनाने का प्लान है जो कि हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से साइबर सिटी तक प्रस्तावित मेट्रो से कनेक्ट होगा । इस रुट पर सात मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं जो कि पालम विहार, चौमा गांव, द्वारका सेक्टर 10ए, द्वारका सेक्टर 111, द्वारका सेक्टर 28, आईईसीसी और द्वारका सेक्टर 21 हैं ।