Gurugram News Network – कार पार्किंग के विवाद में पड़ोसी के नौकर द्वारा बाप-बेटे की पिटाई करने और सोने की चेन छीनने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-21 के रहने वाले राकेश मलिक ने बताया कि 12 जुलाई की रात को वह घर पर थे कि पड़ोसी विजय साहनी का नौकर आया और उनके घर के सामने गाड़ी खड़ी करने का विरोध करने लगा। राकेश मलिक ने बताया कि यह गाड़ी उनकी नहीं है, लेकिन नौकर ने कोई बात नहीं सुनी।
आरोप है कि इस दौरान इस दौरान अन्य लोग भी मौके पर थे। नौकर को मना करने के बाद वह गुस्से में आ गया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान राकेश मलिक का बेटा करन भी मौके पर था। नौकर ने ईंट उठाकर दोनों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया और उनके गले से सोने की चैन भी छीन ली। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गबन की पूछताछ करने पर कर्मचारी ने कंपनी डायरेक्टर को पीटा
पुलिस को दी शिकायत में राजीव नगर के रहने वाले महेंद्र सिंह ने कहा कि वह डीबीएक्स लॉजिस्टिक कंपनी में डायरेक्टर है। 11 जुलाई की शाम को कंपनी के गोदाम में सामान कम होने, बिल गलत होने पर वह कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे थे। कर्मचारी सुरेश से पूछताछ की तो उसने कंपनी के रूल मानने से इंकार कर दिया। जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने उनसे मारपीट शुरू कर दी जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस बारे में उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।