Gurugram News Network – जांच के बहाने कथित पुलिसकर्मियों द्वारा कीनिया के नागरिकों से गुरुग्राम में लूट किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने जांच के बहाने उनका बैग ले लिया और उसमें रखे 1800 डॉलर लेकर भाग गए। शिकायत के आधार पर सेक्टर-53 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में कीनिया के रहने वाले सुलेमान ने बताया कि वह अपने भाई के साथ गुड़गांव आए हुए हैं और यहां सेक्टर-52 के कोयल विहार में पीजी में रह रहे हैं। वह रविवार को अपने भाई के साथ बाजार से खरीददारी करने गए थे। जब वापस लौट रहे थे तो उनके पीजी के पास तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान एक युवक ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और जांच के नाम पर उनका बैग ले लिया।
इस बैग की उन्होंने अपनी कार में तलाशी ली और उन्हें बैग वापस देकर मौके से फरार हो गए। जब उन्होंने बैग में जांच की तो पाया कि उनके 1800 यूएस डॉलर गायब हैं। इसकी उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।