Gurugram News Network – बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में भर्ती के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। अधिकारियों ने एक ऐसे व्यक्ति को काबू किया है जो BSF में ड्यूटी जॉइन करने पहुंचा, लेकिन जांच के दौरान उसकी फोटो और फिंगरप्रिंट परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी से अलग पाए गए। इस पर BSF अधिकारियों ने भोंडसी थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में BSF 95 बटालियन के एएसआई बलवंत ने बताया कि पिछले दिनों हुई कांस्टेबल पद की परीक्षा की रिजल्ट जारी करने के बाद उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को उनके पद पर जॉइन करने के लिए बुलाया जा रहा है। 3 मई को उत्तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला सागर ठाकुर जब पद पर जॉइन करने के लिए पहुंचा और उसके दस्तावेजों की जांच की गई। जांच के दौरान उसके फिंगरप्रिंट लिए गए। इन फिंगरप्रिंट की जांच जब परीक्षा के दिन लिए गए फिंगरप्रिंट से की गई तो यह दोनों ही अलग पाए गए। जांच के दौरान परीक्षा के दिन की फोटाे व वीडियो देखी गई तो पाया गया कि यह व्यक्ति वह नहीं है जो परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पहुंचा था।
उन्होंने बताया कि इस पर आरोपी को काबू कर लिया गया। इसकी शिकायत भोंडसी थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने आरोपी को काबू कर जांच शुरू कर दी है।