विदेशियों को ठगने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार
Gurugram News Network – नेशनल आइडेंटिटी नंबर सस्पेंड करने का डर दिखाकर विदेशियों को ठगने वाले कॉल सेंटर का साइबर थाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 5 युवतियों व 4 युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 लैपटॉप व 9 सीपीयू बरामद किए हैं।
साइबर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि DLF Ph-2 में रैपिड मेट्रो पिल्लर नंबर 34 के पास बनी बिल्डिंग में एक कॉल सेंटर चलाया जा रहा है जिसमें फर्जी तरीके से नेशनल आइडेंटिटी नंबर सस्पेंड करने के नाम पर विदेशी नागरिकों से धोखाधड़ी की जा रही है। सूचना पर ACP, DLF की देखरेख में थाना साइबर अपराध व थाना DLF Ph-2 थाना पुलिस की एक विशेष संयुक्त टीम गठित की गई। कॉल सेंटर पर रेड की तो पाया गया कि कॉल सेंटर का स्टाफ कंप्यूटर के माध्यम से कानों में ईयर फोन लगाकर Dialer के माध्यम से अग्रेंजी भाषा में लोगों से बातचीत कर रहे थे। पूछताछ पर वहां पर उपस्थित मुकेश शर्मा कॉल सेंटर का मैनेजर के रूप में कार्य करता मिला, जिससे कॉल संचालन के संबंध में रिकॉर्ड पेश करने के लिए कहा तो वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया।
पूछताछ में सामने आया कि सेंटर के मालिक डेविड के द्वारा Dialer पर विदेशी ग्राहको का डाटा डाला जाता है। जिस डाटा का प्रयोग करके कॉल सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों द्वारा विदेशी नागरिकों को कॉल करके खुद को Federal Police Department का सदस्य बताकर नेशनल आइडेंटिटी नंबर सस्पेंड करने का डर दिखाते हुए अलग-अलग कंपनियों के गिफ्ट कार्ड खरीदवा लेते थे। उन गिफ्ट कार्ड का नंबर लेकर गिफ्ट कार्ड नंबर को whatsapp के माध्यम से बने हुए ग्रुप में भेज देते है। इस काम के लिए इन लोगों ने अन्य Whatsapp Group IT तथा Card के नाम से बनाए हुए थे। मामले में डीएलएफ फेज-2 थाने में विभिन्न धाराओं के तहत 5 युवतियों व चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 1 लैपटॉप व 9 CPU बरामद किए गए है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।