अपराध

इंटरनेशनल ठगों के कोड नेम वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड

Gurugram News Network – गुरुग्राम की साइबर पुलिस ने एक और इंटरनेशनल ठगी का भंडाफोड़ किया है। यह ठगी पार्टनरशिप में चलाई जा रही थी जिसका कोड नेम “शुभम” रखा गया था। यहां ठगी में कार्य करने वाले सभी लोग ठगी करने के लिए शुभम नाम का प्रयोग करते थे। सेक्टर 40 थाना पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज़ कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

 

पुलिस के मुताबिक, साइबर क्राइम के इंस्पेक्टर सुमेर सिंह को सूचना मिली थी कि सेक्टर-40 थाना एरिया के एक घर में फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर टीम गठित कर मौके पर छापा मारा गया। यहां से टीम ने 14 लोगों को काबू किया, जिसमें लडकियां भी शामिल हैं।

 

आरोपियों की पहचान निकिता, सिमरन, अंकित सिंह, मुकेश, लवीश सहगल, प्रियल, अभिषेक, विश्वास, गुरप्रीत चावला, रोहित, मयंक, राहुल भाटी, करण शर्मा व मोहित बजाज के रूप में हुई। इन सभी का कोड नेम “शुभम” रखा गया था।

 

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि इनके साथ माइक्रोसॉफट के कर्मचारी भी मिले हुए थे जो यूएस के लोगों को भेजे गए पॉपअप से आने वाली कॉल को इस फर्जी कॉल सेंटर में ट्रांसफर कर देते थे। प्रत्येक कॉल के लिए इस फर्जी कॉल सेंटर से 1500 रुपए का भुगतान होता था।

 

यह लोग मदद मांगने वाले यूएस नागरिकों से उनका कंप्यूटर अथवा लैपटॉप विभिन्न माध्यमों से रिमोट पर लेकर उनकी निजी जानकारी को हैक कर लेते थे। डाटा सुरक्षित वापस देने की ऐवज में वह 500 से 1500 डॉलर के गिफ्ट खरिदवाकर उन्हें रिडीम कराते थे। गिफ्ट कार्ड का नंबर वह करण को देते थे जो इन्हें रिडीम कराकर उसके रुपए अपने खाते में मंगवाता था।

 

पूछताछ में यह भी सामने आया कि यह फर्जी कॉल सेंटर पार्टनरशिप के आधार पर चल रहा था। इसमें की जाने वाली ठगी को यह लोग आपस में बांट लेते थे। यह लोग अमेजन, एक्सबॉक्स, एपल के ग्राहकों को पॉपअप भेजकर उन्हें ठगी का शिकार बनाते थे। आरोपियों ने 1 मार्च से ही कॉल सेंटर शुरू किया था। सेक्टर-40 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker