Whatsapp पर वीडियो कॉल करने वाले सावधान
Gurugram News Network – यदि आप भी Whatsapp पर वीडियो कॉल करते हैं तो सावधान हो जाएं। ऐसा न हो कि कोई आपकी वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर ले और उसके जरिए आपको ब्लैकमेल करके रुपए ऐंठने लगे। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-40 थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर दर्ज किया है।
महिला ने बताया कि वह सेक्टर-40 थाना एरिया में रहती है। उसने रोहित नामक युवक से फेसबुक पर दोस्ती की थी। रोहित ने उसे झांसे में लिया और पिता का निधन होने की बात कहकर कुछ रुपए उधार लिए। आरोप है कि महिला ने यह रुपए वापस मांगे तो आरोपी ने उसे केस में फंसाने की धमकी दी। फर्जी तरीके से एक पुलिसकर्मी से फोन कराया और केस से बाहर निकालने के नाम पर ढाई लाख रुपए मांगे।
महिला ने बताया कि उसने यह रुपए अपने गहने बेचकर दे दिए। इसके बाद उसने महिला को whatsapp पर फोन किया और उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली और ब्लैक कर रुपयों की मांग की। इस पर उसने पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज कराया है।