Gurugram News Network – दुकान के बाहर सामान लगाने की एवज में पड़ोसी को हफ्ता ना देना एक दुकानदार को भारी पड़ गया। आरोपी ने पहले तो दुकानदार के साथ झगड़ा किया और बाद में अपने साथियों के साथ मिलकर दुकान में आग लगा दी। इसकी सूचना जब पुलिस और दमकल विभाग को दी गई तो दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस उन्होंने शिकायत दी है लेकिन पुलिस कोई भी कार्रवाई करने से बच रही है।
पुलिस को दी शिकायत में शुभम ने बताया कि उनकी महावीर चौक पर जेके फुटवेयर के नाम से जूते चप्पलों की दुकान है। उनके दुकान के पीछे रहने वाले एक व्यक्ति ने उसे दुकान के बाहर सामान लगाने से रोका था। जब वह नहीं माने तो उस व्यक्ति ने उनके साथ गाली गलौज की। शुभम ने बताया कि जब उसने पुलिस को सूचना दी तो उस व्यक्ति ने पुलिस के आने से पहले उसकी दुकान का सामान फेंक दिया और जब पुलिसकर्मी आए तो उसने पुलिस कर्मियों के साथ भी अभद्रता की। कुछ देर तक गर्मा गर्मी के बाद पुलिसकर्मी उसे समझा कर चले गए।
शुभम ने आरोप लगाया कि बुधवार सुबह जब वह अपनी दुकान के लिए सामान लेने दिल्ली जा रहा था तो उसने देखा कि दुकान पर आग लगी हुई है। इस पर उसने दमकल विभाग और पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस दौरान उसने अपने पड़ोस की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो पाया कि तीन चार लोग उसकी दुकान को आग लगा रहे हैं। इनमें एक व्यक्ति वही था जिसने कल उनकी दुकान पर आकर झगड़ा किया था। शुभम ने बताया कि इसकी शिकायत जब उन्होंने सेक्टर 14 थाना पुलिस को दी तो पुलिस कार्रवाई करने में टालमटोल करने लगी। फिलहाल पुलिस ने मामले में शिकायत ले ली है लेकिन किसी भी तरह की कार्रवाई करने से बच रही है।वहीं मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर करतार सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।