Gurugram News Network

शहर

गुरुग्राम में हर पेड़ को मिलेगा नंबर, ऐप से मिलेगी पूरी जानकारी

Gurugram News Network- स्मार्ट सिटी की दौड़ में शामिल गुरुग्राम में पेड़ों की भी अब अपनी पहचान होगी। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) ग्रीन बेल्ट में लगे हर पेड़ को पहचान देने के कार्य में जुट गया है। पेड़ों को नंबर देने के साथ ही इनका डाॅटा व लोकेशन ऐप पर अपलोड की जा रही है। ऐप में पेड़ के नंबर के साथ उसकी किस्म व खासियत की विस्तृत जानकारी होगी। दो एजेंसियों के जरिए यह कार्य अगले दो साल में पूरा हो जाएगा।

हर में आए दिन चोरी छिपे पेड़ों की कटाई कर रहे हैं। इससे शहर का वातावरण प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा ज्यादातर शहरवासियों को पेड़ की किस्म व उसकी खासियत के बारे में जानकारी ही नहीं है। लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने व पेड़ों की कटाई को रोकने के GMDA ने योजना बनाई है। इसके तहत जिले में ग्रीन बेल्ट एरिया में लगे पेड़ों की गिनती कराकर हर पेड़ को एक यूनिक ID नंबर दिया जाएगा।

पेड़ को यूनिक आईडी नंबर व उसकी लोकेशन के साथ GMDA की ऐप में जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही पेड़ की किस्म, उसकी आयु व पेड़ की गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी जाएगी। इससे लोगों को पता चलेगा कि किस पेड़ की क्या महत्ता है। GMDA अधिकारियों के मुताबिक, रोड किनारे व डिवाइडर पर ज्यादातर कनेर के पौधे लगाए जाते हैं। उनकी हाइट न तो अधिक रहती है और न ही इन्हें अधिक पानी की आवश्यकता होती है। यह पॉल्यूशन को कम करने में सर्वाधिक मदद करते हैं।

GMDA के अर्बन एनवायरमेंट विभाग के अधिकारी एवं DFO सुभाष यादव ने बताया कि इस कार्य के लिए GMDA ने दो एजेंसियों को वर्क ऑर्डर जारी किए गए हैं। दो साल में कार्य पूरा हो जाएगा जिसके बाद जिले में लगे हर पेड़ की लोकेशन व उसकी जानकारी मोबाइल ऐप पर मिल जाएगी।

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker