डेवलपमेंट चार्ज भरने के बाद मिलेंगे बिजली कनेक्शन
Gurugram News Network- जिले में नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए अब डेवलपमेंट चार्ज भरना होगा। बिजली निगम ने बिल्डर की 18 सोसाइटियों में कनेक्शन देने पर लगाई गई रोक को सशर्त हटा दिया गया है। बिजली निगम में पिछले दिनों तक ऐसे करीब 1600 आवेदन पेंडिंग थे जिन्होंने बिल्डर सोसाइटी में प्लॉट लिया था और उसमें बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था।
अधिकारियों के मुताबिक, नए गुरुग्राम के ज्यादातर सेक्टर बिल्डरों द्वारा विकसित किए गए हैं। इन सेक्टरों में उंची-उंची इमारतें बनाने के साथ ही बिल्डर को सब स्टेशन भी बनाकर बिजली निगम को हैंडओवर करने थे। बिल्डर ने इन सोसाइटियों में ऊंची इमारतें बनाने के साथ ही फ्लैट खरीदने वालों से सब स्टेशन विकसित करने के नाम पर रुपए भी ले लिए थे, लेकिन सब स्टेशन आज तक विकसित नहीं किया। बिजली निगम से सोसाइटी निर्माण के लिए टेंपरेरी कनेक्शन लेकर इसी से ही सोसाइटी में बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी गई।
अत्याधिक लोड होने के कारण गर्मियों में ट्रिपिंग व लाइन में फाल्ट आने की समस्या आने लगी। इस पर बिजली निगम ने बिल्डरों को नोटिस देकर सब स्टेशन बनाने के लिए कहा था, लेकिन बिल्डरों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। इस पर बिजली निगम के आला अधिकारियों ने बिल्डर सोसाइटियों में नए कनेक्शन देने पर रोक लगा दी थी। मामला मुख्यमंत्री मनोहर लाल तक पहुंचा, जिसके बाद सशर्त कनेक्शन दिए जाने शुरू किए गए हैं।
बिजली निगम के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, नए कनेक्शन देने के लिए विभाग में करीब 1600 आवेदन आए थे। आवेदनकर्ताओं से डेवलपमेंट चार्ज जमा कराने के बाद उन्हें कनेक्शन दिए जा रहे हैं। अब तक 475 आवेदकों ने डेवलपमेंट चार्ज जमा करा दिए हैं जिसके बाद करीब 450 आवेदकों के नए कनेक्शन रिलीज कर दिए गए हैं। इस डेवलपमेंट चार्ज से क्षेत्र में सब स्टेशन विकसित करने तथा वर्तमान में चल रहे सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाये जाने का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही बिल्डर के पास लोगों द्वारा जमा कराए गए डेवलपमेंट चार्ज को लेकर उपभोक्ताओं को रिफंड भी किया जाएगा।
बता दें कि बिजली निगम ने सुशांत लोक-1, 2, 3, पालम विहार, साउथ सिटी-1 व 2, मालिबू टाउन, आर डी सिटी, मेफील्ड गार्डन, उप्पल साउथ एंड, सनसिटी, विपुल वर्ल्ड, सरस्वती कुंज समेत 16 बिल्डरों की लाइसेंसी कॉलोनियों में कनेक्शन देने पर पाबंदी लगाई थी।