करोड़ो के फ्लैट में 24 घंटे से बिजली गुल
Gurugram News Network – शहर में बिल्डरों की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है। करोड़ो रुपए देकर साइबर सिटी की ऊंची इमारतों में अपने सपनों का आशियाना बनाने वाले लोग अँधेरे में जी रहे हैं। दरअसल सेक्टर-84 स्थित Pivotal Devaan सोसाइटी में शनिवार देर शाम से बिजली नहीं है जिसके कारण 500 परिवार परेशान हो रहे है। सोसाइटी निवासियो का आरोप है कि सोसाइटी की मेंटेनेन्स एजेंसी द्वारा फॉल्ट की मरम्मत कराने की बजाय केवल बहानेबाजी कर रहे है।
संगीत शर्मा, सुनील यादव, गगन, अभिनीत, निखिल, विकाश ने बताया कि सोसाइटी में बिल्डर ने अब तक स्थाई कनेक्शन नही लिया है जिसके कारण यहाँ आए दिन बिजली की समस्या रहती है। बिल्डर द्वारा बिजली निगम से मिले टेम्पररी कनेक्शन से ही 500 परिवारों को बिजली दी जा रही है जिससे ओवरलोड होकर ट्रांसफार्मर में आए दिन फॉल्ट आ जाता है।
दो साल पहले ही बिल्डर ने लोगों को फ्लैट का पोससेशन दिया है। लेकिन आज तक यहाँ सुविधाएं देने में बिल्डर नाकाम रहा है। लगातार हो रही दिक्कतों को देखते हुए उन्हें ऐसा लगता है कि बिल्डर ने उनसे करोड़ों रुपए लेकर उन्हें ठग लिया है। मेंटेनेंस एजेंसी को शिकायत देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्हें यह पता नहीं लग पाया है कि बिजली कब तक आएगी। उन्होंने कहा कि बिल्डर की इस लापरवाही की शिकायत डीटीपी वा सीएम से भी करेंगे।