Gurugram News Network – गर्मी बढते ही गुरुग्राम में बिजली के अघोषित कट लगने शुरु हो गए हैं जिस वजह से शहरवासियों की नींद भी उड़ गई है । रात को कई कई घंटे बिजली के लंबे लंबे कट लग रहे हैं । बिजली ना होने की वजह से गुरुग्राम में पानी का संकट भी गहरा गया है क्योंकि सुबह सुबह बिजली होती नहीं जिस वजह से सुबह पानी के टाइम भी पानी नहीं मिल पा रहा है । बढती गर्मी के बीच बिजली का ना होना लोगों के पसीने निकाल रहा है । गुरुग्राम के कई इलाके तो ऐसे है जहां बिजली के 8 से 10 घंटे कट लग रहे हैं ।
बिजली आपूर्ति पूरी ना होने की वजह से बिजली विभाग ने अनुमानित रोस्टर जारी किया है जिसके हिसाब से शहरी और ग्रामीण इलाकों मे बिजली के कट लगेंगे । हो सकता है ये रोस्टर आने वाले दो तीन महीनों तक ऐसे ही जारी रहें क्योंकि बिजली प्लांट्स में कोयले की कमी के चलते बिजली उत्पादन कम हो रहा है जिसकी वजह से गर्मी आते ही बिजली के अघोषित कट लगने शुरु हो गए हैं ।
उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) और दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) ने एक अनुमानित रोस्टर जारी किया है जिसके तहत ही अब गुरुग्राम और हरियाणा में बिजली के कट लगेंगे । अगर कहीं फॉल्ट होता है तो ये बिजली के कट अघोषित भी हो सकते हैं । इन दोनों निगमों के अधीन आने वाले शहरी इलाकों में साढे 6 घंटे, ग्रामीण इलाकों में 4 घंटे और औघोगिक क्षेत्रों में आठ घंटे का बिजली कट लगा करेंगे । ये रोस्टर वीरवार आधी रात से लागू कर दिया गया है ।
DHBVN के शहरी क्षेत्रों में सुबह चार बजे से पांच बजे, सुबह 6 बजे से सुबह 7 बजे, सुबह साढे आठ बजे से 9 सुबह नौ बजे, सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे, दोपहर साढे तीन बजे से शाम साढे पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी । इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में रात एक बजे से रात दो बजे, सुबह चार बजे से सुबह पांच बजे, सुबह आठ बजे से सुबह 9 बजे तक और रात 11 बजे से रात 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी ।
इसी प्रकार UHBVN के शहरी क्षेत्रों में रात दो बजे से तड़के तीन बजे तक, सुबह पांच बजे से सुबह छह बजे तक, सुबह आठ बजे से सुबह साढे आठ बजे, सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर साढे तीन बजे से शाम साढे पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी । इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में रात एक बजे से रात दो बजे तक, तड़के तीन बजे से सुबह चार बजे तक, सुबह सात बजे से सुबह 8 बजे तक बिजली कटौती जारी रहेगी ।
वहीं औघोगिक क्षेत्रों में दोनों निगमों में एक समान रात आठ बजे से सुबह चार बजे कर बिजली आपूर्ति बंद रहेगी । जो अनुमानित रोस्टर जारी किया गया है इसके अलावा भी विषम परिस्थितियों में बिजली आपूर्ति बंद रह सकती है ।