Gurugram News Network- गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही शहर में बिजली की मांग भी बढ गई है I बिजली की मांग बढ़ने के साथ ही कटौती होना व लाइन में फाल्ट आना भी आम बात हो गई है I अधिकारियों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में ही शहर में बिजली की मांग डेढ़ गुना तक हो गई है I बिजली की मांग ने इस बार पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है I शुक्रवार को सर्वाधिक 1600 मेगावाट की मांग की जा रही है I
बिजली निगम के एसई मनोज यादव ने बताया कि वीरवार को शहर में बिजली की मांग करीब सवा 2 लाख करोड यूनिट थी जो शुक्रवार को अचानक बढ़कर 3.64 लाख करोड यूनिट हो गई I उन्होंने बताया कि बिजली की मांग बढ़ते ही कुछ स्थानों न्यू कॉलोनी, ज्योति पार्क, कृष्णा काॅलोनी समेत कुछ अन्य स्थानों पर बिजली कटौती, ट्रांसफार्मर ओवरलोड व लाइन में फाल्ट आने की समस्या सामने आई थी I इस समस्या को दूर करने के लिए क्षेत्र के एसडीओ, जेई को मौके पर भेजकर इन समस्याओं दूर कराया गया है I
ओवरलोड हो रहे ट्रांसफार्मर का लोड भी डिवाइड कराकर नए ट्रांसफार्मर पर शिफ्ट किया जा रहा है I इससे क्षेत्र की बिजली कटौती, लो वोल्टेज की समस्या समाप्त हो जाएगी I उन्होंने बताया कि साल 2020 तक शहर में बिजली की अत्याधिक गर्मी में भी 1160 मेगावाट तक बिजली की मांग होती थी, लेकिन इस बार यह रिकॉर्ड टूटा है I पीक टाइम आने से पहले ही बिजली की मांग अत्याधिक बढ गई और यह 1600 मेगावाट तक पहुंच गई I